नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर में एकनियां के मैदान में पुवॆ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 92वीं जयंती के अवसर पर जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन समाजसेवी संजय कुमार यादव ने फीता काटकर किया उद्घघाटन मैच में तेलघीं के टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बना कर सिमट गई जबाब में उतरी चकरामी की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर पाॅच बिकेट से जीत दर्ज कर सेमिफाईनल में प्रवेश किया. चकरामी टीम के मिक्कू झा को मैन ऑफ दी मैच से पुरूस्कृत किया गया. टूर्नामेंट में निणॆयाक की भूमिका में आशीष झा उफॆ बौओ एवं पवन सिंह ने किया जबकि काॅमेंट्री मिथिलेश साह व अभिषेक मिश्र सानू ने किया ।टूर्नामेंट के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष दिपक कुमार, संतोष यादव ,मनीष, चंदन, प्रकाश, अभिनंदन सहित अन्य खेल प्रेमीयों का सराहनीय योगदान रहा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!