
नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन नवगछिया के अस्थानीय इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया. टेस्ट में मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय रैफरी घनश्याम प्रसाद थे. इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच फाइटर जेम्स, मोहम्मद दानिश, मनी श्याम कुमार आदि उपस्थित थे. टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ प्रमाण पत्र जारी करेगी. उत्तीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है, रेड वन बेल्ट शिवम कुमार और सौरभ कुमार साह, रेड बेल्ट अंशु खान, ब्लू बेल्ट मोहम्मद आसिफ नवसार और रवि कुमार, ग्रीन बेल्ट सोमिया गुप्ता, धर्मचंद्र भगत, गलोबल यशराज, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, मोहम्मद शाहिद, राहुल, प्रशांत, निशु, जेंटल, संजय हैं. उत्तीर्ण खिलाड़ियों को भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ और नवगछिया के खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामना संदेश दिया है.