खैरपुर में दो दिवसीय शिव गुरु चर्चा संपन्न
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!खरीक : प्रखंड के खैरपुर मध्य विद्यालय में दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष 26 सूत्री अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. परिचर्चा में वाराणसी, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, कटिहार, पूर्णिया जिला से शिव शिष्य और वक्ता खैरपुर आए हैं. परिचर्चा को संबोधित करते हुए शिव शिष्य रुपम भारती ने कहा शिव जन-जन का गुरु है. हर मानव के जीवन में एक गुरु की अनिवार्यता मानी जाती है. हमारे पूर्वज कहते हैं कि हर व्यक्ति के जीवन में एक गुरु होना जरूरी है. जब मानव के जीवन में गुरु होना जरूरी है. क्यों ना घर घर के बाबा को हम अपना गुरु बनाएं वाराणसी से आए मोहम्मद लियाकत अली खान ने कहा कि आध्यात्म की दुनिया में शिव ही गुरु है. विश्व में असली और नकली होता है हम लोगों ने असली की पहचान की है. विश्व में परम शक्ति का केंद्र शिव है. इसलिए हमें शिव को गुरु बनाना चाहिए विश्व में उर्जा का स्रोत एक ही है. सभी धर्मों के लोग पूजा की पूजा करते हैं. हिंदू इसी को परमात्मा कहते हैं, इस्लाम में इसी को अल्लाह परवरदिगार अल्लाह ताला खुदा कहते हैं. सर सर्वधर्म समभाव का संगम है. मनोज कुमार मनसिज ने कहा कि हम लोग एक ही पिता के संतान हैं. रास्ते अलग अलग है ठिकाना तो एक ही हैं. एक ही जगह से आए सारे इंसान एक ही परवरदिगार के बंदे हैं तो फिर तो आपस में विवाद केसा. साथ वर्तमान परिदृश्य में शिवगुरु ही एक मात्र विकल्प है. शिव शिष्य संजय बिहारी ने कहा कि सभी लोग दिन में कम से कम तीन बार नमः शिवाय का जाप करें शिवगुरु की यही विधाएं है. शिव शिष्य पप्पू यादव ने कहा की खैरपुर में शिव गुरु परिचर्चा का 17 वां वर्षगांठ है. हम लोग लगातार 17 वर्षों से खैरपुर में सफलता पूर्वक शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन करते आ रहे हैं. इस आयोजन का हमारे समाज और प्रखंड के लोगों को लाभ मिल रहा है. शिव गुरु परिचर्चा में वाराणसी से आए मोहम्मद लियाकत अली खान, रुपम भारती, मनोज कुमार मनसिज, पप्पू यादव, खगरिया से संजय बिहारी, मधेपुरा से लाल बाबा, राजेश यादव, सुपौल के रविंद्र राज, मुंगेर के भजन सम्राट चंद्रशेखर शर्मा, समस्तीपुर से सरिता और मोनिका, पिंकू कुमार, सुनील यादव, अरुण मंडल, अशोक साह, पप्पू यादव, अमित साह, कालीचरण यादव, घोस मंडल, प्रमोद यादव, विनोद यादव, सरपंच पुष्पा देवी आदि शिव शिष्य मौजूद थे. रविवार को ही दो दिवसीय शिव गुरु महोत्सव का समापन देर रात विधिवत रूप से किया गया.