देश के पीएम सोशल मीडिया काफी ज्यादा सक्रिय रहते है यहीं वजह है की उनको हर कोई लाइक और फॉलो करता है. पीएम को लाइक और फॉलो करने का ही नतीजा है कि वह सोशल साईट फेसबुक पर टॉपर नेता बन गए हैं पीएम मोदी को फेसबुक पर सबसे ज्यादा लाइक किया जा रहा है.

ae91961aa5d044b47816a3c37c8a364c.jpg;,,;3,480x

 अमरीकी पब्लिक रिलेशंस एंड कम्युनिकेशंस फ़र्म बर्सन मार्सटेलर की एक रिपोर्ट की माने तो भारत के पीएम नरेंद्र मोदी फ़ेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं जबकि उनके नीचे विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को एक करोड़ 98 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि मोदी को ट्रंप के मुकाबले कहीं ज्यादा 3 करोड़ 99 लाख लोग फॉलो करते हैं जो की आस-पास भी नहीं है, जबकि खास बात यह है कि इस लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर भी देश का पीएमओ का फेसबुक अकाउंट ही है. जबकि फ़ेसबुक पर सबसे एक्टिव इथियोपिया सरकार का अकाउंट है इस सूचि में भारत का विदेश मंत्रालय सातवें स्थान पर है.