img_20161221_211625

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरिक: खरीक पीएचसी का एकाउंटेंट होगा चयनमुक्त
लेखापाल की चयन मुक्ति के लिए डीएम को भेजी रिपोर्ट
खरीक प्रतिनिधि नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने खरीक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
नबगछिया एसडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान खरीक पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर करमचंद्र ड्यूटी चिकित्सक और अन्य कर्मी मौजूद पाये गये।
एसडीओ ने अस्पताल की साफ सफाई लेवर रूम दवा की उपलब्धता मेडीसीन स्टोर रूम और लैब की जाँच की।
एसडीओ ने कहा कि शिकायत मिली है की पीएचसी का लेखापाल लम्बे समय से बिना सूचना का कई महीने से फरार रह रहा है।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने कहा कि लेखपाल को चयनमुक्त करने के लिए डीएम से अनुशंसा की जायेगी.फिलहाल किसी दूसरे को लेखापाल का प्रभार दिया जाएगा।एसडीओ ने कहा कि खरीक पीएचसी में एम्बुलेंस की सेवा जल्द चालु कराया जाएगा।