img_20161224_110756

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया माँ दक्ष्नेश्वरी काली के मंदिर से शोभा यात्रा का आगाज हुआ जिसमे सुबह से मंदिर कमिटी के लोग लगे हुए थे मंदिर को खुबसूरत ढंग से सजाया गया और सेकरो की संख्या में भक्त माँ के दर्शनो के लिए मंदिर परिसर में पहुचे जिसमे माताये और बच्चे ने भी शामिल थे शुरुवात में मंदिर में 11 ब्राह्मणों के द्वारा पूजन शुरू किया गया यजमान के रूप में रामाकान्त मिश्र थे और ब्राह्मणों में मुख्य रूप सुरेन्द्र मिश्र, अजीत पाण्डेय, हरिनंदन जी, प्रभात जी, ललित झा, मन्नू बाबा, रमेश शर्मा, धनंजय झा, कौशल ठाकुर, पुरुषोतम झा के साथ नगर भ्रमण किया गया जो मुख्य मार्ग होते हुए पुन: मंदिर परिसर पंहुचा इसे सफल बनाने के लिए मंदिर कमिटी की तरफ से पंकज भगत, बिभूति प्रसाद भगत, भोला शर्मा, शम्भू चिरानिया, मिलन सागर, सुमित, गनपत भगत, कालू , मदन, किशन, लालू, संतोष, विजय लाहिरी, गोपाल भगत आदि महत्वपूर्ण योगदान रहा