stock-photo-funny-yogi-clipart-on-cartoon-style-226781617

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के  चकरामी संकुल व मध्य विधालय  नवटोलिया संकुल में सोमवार को  तरंग  कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार सब्जूनियर स्पोटर्स मीट  2017 के  द्वारा  खेलकूद प्रतियोगिता  आयोजित हुआ. चकरामी संकुल में  प्रतियोगिता का उद्घघाटन  नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह  व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने  संयुक्त रूप से फीता काटकर किया दुसरी और नवटोलिया संकुल का  उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में  आयोजित प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय प्राथमिक व मध्य विधालय के छात्र शामिल हुए. प्रतियोगिता में कबड्डी, ऊँची कूद, लम्बी कूद, सौ मीटर दौड़, रीले दौड़, पेंटिंग, क्वीज, सुगम संगीत,कविता, लेखन सहित अन्य खेल खेले गए प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्रा को संचालक व कोडीनेटर द्वारा पुरस्कृत किया गया.