बिहपुर : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के सहयोग से उच्च विद्यालय भटौलिया, देसरी(वैशाली) में संपन्न हुई 23वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष के उपविजेता पुलिस अकादमी पटना ने गत वर्ष के विजेता नवगछिया को हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया. नवगछिया टीम की ओर से राहुल, अमन, विद्या सागर, राकेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुलिस जिला नवगछिया के राहुल कुमार को चुना गया. इस आशय की जानकारी नवगछिया पुलिस जिला बॉल बेडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिप घन्टु सिंह व जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी. वही सोमवार को पुलिस जिला की टीम के बिहपुर पहुँचने पर संघ द्वारा अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री हरी, शमीम मुन्ना, रितेश दुबे, इरफान आलम, संजय राय, मुस्तकीम आलम, पवन मंडल, राजेंद्र पासवान, जहांगीर आलम आदि समेत राजेश पासवान ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शुभकामनाएँ भी दी.