खरीक : खरीक प्रखंड के गांव में 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा शिलान्यास किए गए पीसीसी सड़क के शिलापट्ट को तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत हर एक दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने कहा है कि राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर विरोधी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने शिलापट्ट टू को तोड़ा है जिला पार्षद विजय मंडल ने कहा है. उन्हीं के कार्यकाल में उक्त सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. कुल 6 लाख 97 हजार की लागत से सड़क का निर्माण होना था. करीब 380 फीट सड़क का निर्माण करा लिया गया था. इसके बाद पंचायत चुनाव के आदर्श आचार संहिता में सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. इन दिनों जिला पार्षद कुमकुम देवी के देखरेख में सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था. विजय कुमार मंडल का कहना है कि 2 दिन पूर्व जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में जिला पार्षद प्रतिनिधि जी पी चौधरी नागेंद्र शाह आदि अन्य ने मिलकर सांसद द्वारा शिलान्यास किए गए शिलापट्ट को तोड़ डाला. फिर उसे गायब भी करा दिया. श्री मंडल का कहना है कि जबा स्थानीय लोगों ने उन्हें उक्त घटना की जानकारी दी तो वह स्थल पर गए और शिलापट्ट तोड़ने वालों का नाम पता लगाया. विजय कुमार मंडल ने कहा कि पिछले दिनों भी उनके विरोधी पार्टी के लोगों ने तेलघी में एक शिलापट्ट को ध्वस्त कर दिया था. पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कार्यवाई थाने को सूचना दे दी है. इधर खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक मामले की लिखित सूचना उन्हें नहीं दी गई है, फिर भी वे मामले में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. इधर जिला पार्षद कुमकुम देवी ने कहा कि ट्रैक्टर से मिट्टी जुलाई के दौरान शिलापट्ट टूटने की जानकारी मिली है. जानकारी मिलते ही तत्काल उन्होंने शिलापट्ट को सुरक्षित करवा लिया है. शिलापट्ट को अविलंब ही निर्धारित स्थल पर लगा दिया जाएगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!