![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/12/meetinggroup19.jpg)
नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के इंटरस्तरीय विद्यालय बहत्तरा, राघोपुर में बिहार पेंशनर समाज की खरीक प्रखंड संगठन इकाई की बैठक हुई. बैठक में भागलपुर जिला अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, सचिव ब्रह्मदेव ब्रह्म एवं जिले तमाम पें शन भोगी मौजूद थे। संचालक श्री रविशंकर ने बच्चों सहित पेंशनरों के बीच अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में गीत ,नृत्य और भाषणों का सटीक एवं मोहक प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विद्यालय के गणित के शिक्षक नागमनी कुमार द्वारा लिखित पुस्तक सूत्रान्जलि का लोकार्पण रहा। इस पुस्तक में कक्षा दशम तक के गणित की सारी समस्याओं का समाधान है। इस अवसर पर इंटर स्कूल बहत्तरा के शिक्षकगण और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।