img_20161002_5618

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नौगछिया में नई गणवेश में पहली बार पथ संचालन निकाला गया। पथ संचालन का आगाज बाल भारती (अंग्रेजी माध्यम) से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर पुनः बाल भारती में समाप्त हुआ उसके बाद विजयादशमी उत्सव मनाया गया। प्रांतीय घोष प्रमुख राजीव नयन जी द्वारा बौद्धिक दिया गया जिसमे उन्होंने विजयादशमी उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 1925 में संघ की स्थापना परमपूजनीय केशव बलिराम हेडगेवार जी के द्वारा की थी और उस समय से लेकर आज तक संघ में कई परिवर्तन हुए। इन 91 सालों में संघ की प्रार्थना से लेकर बेल्ट, जूते, आज्ञा आदि में कई परिवर्तन हुए। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में विगत 10 सालों से इस पर मंथन हो रहा था जिसे इस साल विजयादशमी पर लागू किया गया जो संघ का स्थापना दिवस भी है। वो कहते हैं कि संघ के गणवेश में आगे भी कुछ छोटे परिवर्तन देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला संघचालक रामकृष्ण यादव, नगर संघचालक दयाराम चौधरी, जिला कार्यवाह मुकुल जी, जिला बौद्धिक प्रमुख सुशिल जी, जिला प्रचार प्रमुख विदुशेखर जी, जिला सेवा प्रमुख भूपेंद्र जी, भानुप्रताप जी, भोला जी, सच्चिदानंद जी, शिवशंकर प्र. सिन्हा जी, रामसागर जी, हंसराज जी, प्रेम जी, केशव जी, राहुल जी, सुदर्शन जी, चन्दन जी, अभिनन्दन जी, आशीष जी, नितेश जी, रंजीत जी, मणिकांत जी, राजेंद्र जी, विशाल जी, मंगल जी, विजय जी, राकेश जी आदि सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।