
नवगछिया: नगरह पंचायत में पुलिस और जनता के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक संपन्न हुआ ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से मेले के लिए महिला सिपाही व दस्ती पार्टी की मांग की । सभी ग्रामीणों ने सीसीटीवी केमरा लगाने पर जोड़ डाला तो नवगछिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं वरीय पदाधिकारी से बात कर कैमरा लगवाने का प्रयास करूँगा । मौके पर मेला अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह, सरपंच श्री शंभु प्रसाद सिंह, मुखिया भरतलाल पासवान, शिक्षक रुपेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, नंदकिशोर सिंह, माधवानंद ठाकुर, धनश्याम कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर, सुमित कुमार, अरुण कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।