नारायणपुर – प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर में जिला संघ चालक रामकृष्ण यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सस्वयंसेवकों ने रविवार को शरद पूर्णिमा को लेकर खुले मैदान में अमृत रसपान कर खीर भोजन किया वहीं स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार के नेतृत्व में खीर भोजन किया गया. मौके पर बजरंग ददल, अभाविप कायॆकर्ता व सैकडों स्वयं सेवक मौजूद थे.