railway-1480350892

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे के आरपीएफ इंस्पैक्टर जावेद अहमद के नेतृत्व में बूधवार को कटरिया रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति रेलवे का लोहा चोरी कर रहा था. जिसका नाम नंदन कुमार मंडल पिता अवधेश मंडल ग्राम  पुरानी सेमापुर थाना बरारी जिला कटिहार का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पैक्टर जावेद अहमद ने बताया कि नंदन कुमार मंडल के विरूद्ध आरपीएफ पुलिस थाना पर कांड सं 01/ 17 दिनांक 05-01-17 में 3 आर पी (भीपी ) एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जिसमें कि उसके पास से एक बजाज पिलेटना गाड़ी नंबर बी आर 11 एई 7366 भी जब्त कर लिया गया है़.