historical5

नवगछिया : रेलवे बोर्ड ने हाल ही में सभी मान्यता प्राप्त संगठनों से LDCE ओपन करने के लिए सलाह माँगा है, अगर ये राजी हुए तो ट्रैकमेंटेंर सहित अन्य ग्रुप डी कर्मचारी जल्द ही टिकट कलेक्टर एवम  कमर्शियल क्लर्क आदि पदों पर पदस्थापित हो सकेंगे, ज्ञात हो की इससे पहले इस प्रमोशनल परीक्षा में सिर्फ ऑपरेटिंग एवम कमर्शियल विभाग के कर्मचारी शामिल होते थे.
‘रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन’ के ईस्ट सेंट्रल जोन के जोनल अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने  रेलवे बोर्ड के LDCE ओपन करने के फैसले का स्वागत किया, अध्यक्ष ने कहा कि RKTA विगत 3 वर्षों से लगातार विभिन्न धरने एवम सम्मेलनों के माध्यम से बोर्ड एवम सरकार को इस ओर ध्यानाकृष्ट करवाते रही है. अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी रेलवे बोर्ड ने 2014 एवम 2015 में कर्मचारी संगठनों से LDCE ओपन करने पर सुझाव माँगा था पर ये कर्मचारी संगठन इस पर एकाधिकार सिर्फ कुछ ही (ऑपरेटिंग एवम कमर्शियल) विभाग तक सीमित  रखना चाहती थी. अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा की अगर ये मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन AIRF और NFIR अगर इस बार इसके लिए अपनी सहमति नही देते है तो RKTA द्वारा पुरे भारत में देशव्यापी आंदोलन होगा एवम इन संगठनों का बहिष्कार किया जायेगा.