
गोपालपुर प्रतिनिधि: गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रमेन्द्र प्रसाद सिंह पिता स्व रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर दो लाख रुपये रंगदारी माँगने का आरोप रिंकू यादव पिता सीताराम यादव , अमर यादव पिता चक्रधर यादव , मदन यादव पिता स्व चक्रधर यादव , सचिन यादव पिता मदन यादव व योगेन्द्र रजक पिता स्व ब्रह्मदेव यादव पर लगाया है |
रमेन्द्र प्रसाद सिंह ने लिखा है कि मैंने अपनी एक कित्ता जमीन विक्री तिरासी गाँव के विरेन्द्र मंडल पिता स्व नारायण मंडल के पास किया है |उक्त जमीन को दिखाने मैं विरेन्द्र मंडल को लेकर गया था |जैसे ही हमलोग अपनी जमीन पर पहुँचे कि सभी आरोपी हरवे -हथियार से घेर लिये और अमर यादव ने हथियार दिखाते हुए कहा कि जमीन विरेंद्र मंडल को क्यों बेचा |यदि जमीन बेचोगे तो दो लाख रुपये रंगदारी दो नहीं तो जान से मार देंगे |यह सुनकर जान बचाने के लिये दस हजार रुपये नगद दे दिया और बचा रुपया भेज देंगे |अमर यादव रंगदारी के बचे रुपये का बार बार मांग कर रहा है |नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहा है |
बताते चलें कि सभी आरोपी बाबू टोला कमलाकुंड के विस्थापित हैं और गाँव कटने के बाद जमीन खरीद कर फकरतकिया पीर दरगाह के पास घर बनाकर रह रहे हैं |
आरोपी अमर कुमार जिनकी पत्नी मुखिया हैं ने बताया कि मैं दिन भर नवगछिया में था |इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है
बोचाही निवासी कैलाश मंडल पिता रामचरित्र मंडल ने नवटोलिया गाँव के मनोज मंडल पिता स्व महेश्वरी मंडल पर मोबाइल छीनने , लाठी से मारने व पचास हजार रुपये रंगदारी देने नहीं देने पर मकई की फसल काट लेने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि आवेदन के आलोक में जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.