![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/07/kachchi-sadak.jpg)
ढोलबज्जा प्रतिनिधि. खैरपुर कदवा के पचगछिया टोला व गोला टोला कदवा के बीच बाबा विशु राउत पुल के सम्पर्क पथ पर पुल निर्माण कम्पनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के द्वरा सडक पर मिट्टी डालकर चलने लायक बनाने का कार्य शुक्रवार शुरू कर दिया गया. कम्पनी के डीपीएम अभय सिंह ने बताया डीएम के आदेश पर काम किया जा रहा है. बरसात में यह सडक कीचड़मय होने से छोटे बडे वाहन फंस जाते है. मालूम हो कि सड़क की स्थति चलने लायक नहीं रहने से कल भी चार शव यात्रा की ट्रेक्टर जो दाह संस्कार के लिए बरारी घाट जा रहा था, उसे इस जाम की वजह से वापस जाना पड़ा. जानकारी मिली है कि सड़क मरम्मती के बाद इस सडक होकर सिर्फ छोटे सवाड़ी गाड़ी को हीं जाने दी जायेगी ताकि फिर बरसात में असुविधा न हो.