08-naugachia-lapata-balak

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : गोपालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी बबलू मंडल के 14 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में बिट्टू के परिजनों ने गोपालपुर थाने में लिखित सूचना देकर अपहरण की आशंका व्यक्त की है. गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को अनुमंडल बबलू मंडल के बड़े बेटे का साला खोखा मंडल को छोड़ने बिट्टू लक्ष्मीपुर चौक पहुंचाने साइकिल से गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर सगे-संबंधियों में सभी जगह पूछताछ करने के बाद भी वह उसका कोई पता नहीं चला. जब खोखा मंडल से बिट्टू के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 7 जनवरी को उसने बिट्टू को आधा किलो जलेबी देकर गोसाईगांव मोड़ तक पहुंचा कर छोड़ दिया था. इसके बाद वह वापस चला गया था. मगर अब तक बिट्टू घर नहीं पहुंचने से परिजनों में काफी भय का माहौल बना हुआ है. परिजनों को आशंका है कि कहीं उसके पुत्र का अपहरण तो नहीं कर लिया गया है. इस संबंध में परिजनों द्वारा गोपालपुर थाना में सनहा दर्ज किया गया है.