बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट Interadmitcard.bsscpatna.com और bssc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रविवार शाम में एडमिट कार्ड अपलोड होने के एक घंटे के अंदर आठ लाख ज्यादा लोगों ने आयोग की वेबसाइट विजिट कर ली। अभ्यर्थियों को प्रपत्र-20 भी डाउनलोड करना होगा। फिर इसे भरकर और उस पर अपनी तस्वीर चिपकानी होगी। परीक्षा केंद्र पर वीक्षक इस प्रपत्र पर दस्तखत करेंगे।
इस परीक्षा के लिए रिकार्ड 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा चार चरणों में 29 जनवरी तथा 5, 19 और 26 फरवरी को होनी है। परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 742 केंद्र बनाए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों को भी गृह जिला से बाहर परीक्षा देने जाना होगा। परीक्षा आयोजन से जुड़े अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थियों को आवेदन किए हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं। काफी दिनों से लाखों अभ्यर्थियों को इसका इंतजार था।














Leave a Reply