images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के छापर गांव के निवासी सत्य प्रकाश भारती से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 5 लाख रुपये की रंग दा री मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी जाने की धमकी भी दी है. इस बाबत सत्यप्रकाश भारती ने रंगरा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में सत्य प्रकाश ने कहा कि 26 जनवरी को शाम में 5:20 परकल शाम में 5.20 पर 9570443105 से कॉल आया कि पांच लाख दे दीजिए नहीं तो मर्डर हो जायेगा. इसके बाद फिर उसी नंबर से 5.44 में कॉल आया तो अपराधियों ने कहा कि पैसा दे दो नहीं तो पुत्र की हत्या कर देंगे और चापर हाट में तुम दुकान नहीं चला पाओगे. इसके बाद फिर फोन नहीं आया. इस घटना से पूरा परिवार डरा सहमा है. इधर रंगरा पुलिस मामले की छान बीन में जुट गयी है.