easy to edit vector illustration of people with Indian flag celebrating freedom of India

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर, कदवा दियारा पंचायत के मवि में प्रधानाध्यापक को झंडा फहराने से रोका कर किया गया अभद्र शब्दों का प्रयोग. जिसपर विद्यालय प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने रामबहादुर सिंह पिता सुकदेव सिंह को आरोपी बनाते हुए कदवा ओपी थाने में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि- इससे पूर्व 24 जनवरी को भी प्रमुख पति शैलेन्द्र कुमार ने विद्यालय आकर, धमकी भरी शब्दों में, मुझे झंडा नहीं फहराने को कहा था, तो मैंने उक्त बातों की जानकारी नवगछिया बीडीओ व बीईईओ को दिया. जिस पर बीडीओ व बीईओ दोनों ने मेरे द्वारा हीं झंडा फहराने दिए जाने को कहा था. उन सब को कहे जाने के बाद भी उक्त आरोपी ने मुझे जबरन झंडोत्तोलन करने से रोक दिया. साथ ही कहा यदि झंडा फहराया तो जान से मार देंगे. इन सभी बातों की जानकारी नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को दिए जाने के बाद प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कदवा ओपी थाने में लिखित आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा का गुहार लगाया है. कदवा ओपी थानेदार केके भारती ने बताया प्राथिमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी के ऊपर यथोचित करवाई की जायेगी.