नवगछिया : शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति अश्वनी कुमार द्वारा नवगछिया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया गया. शुक्रवार को न्यायमूर्ति द्वारा भगालपुर कोर्ट का भी निरीक्षण किया गया था. नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा व एसडीओ डॉक्टर आदित्य प्रकाश की अगवाई में न्यायमूर्ति नवगछिया व्यवहार न्यायालय पहुचे.
जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. निरीक्षण के दौरान नवगछिया न्यायालय के विभिन्न मामलों का गहन जांच किया गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि न्यायलय में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द किया जाय. इसके बाद बाढ़ एसोसियेसन के महा सचिव जय नारायण यादव के अनुरोध पर अधिवक्ता भवन पहुचे, और सभी अधिवक्ताओं से मिले साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया की उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा.

इस मौके भागलपूर जिला जज अरविन्द माधव, एडीजे प्रथम विजय बहादुर यादव, एडीजे द्वितीय सुजीत कुमार, एसीजेएम प्रथम ओम सागर सिंह, एसीजेएम द्वितीय संतोष कुमार, एसीजेएम तृतीय संतोष कुमार गुप्ता, एसडीजेएम प्रमोद कुमार पांडे, मुंसफ तरुण कुमार, प्रथम क्लास मजिस्ट्रेट दीपक कुमार यादव , अधिवक्ता में विभाष प्रसाद सिंह, रजनीश कुमार सिंह, सत्यनारायण चौधरी उर्फ कौशल, कृष्ण कुमार आजाद, ललन कुमार मंडल सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.