
नारायणपुर – : थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव की सुनिता देवी ने अपने पति शैलेश मंडल के खिलाफ थाना में आवेदन देकर पति शैलेश मंडल के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि सुनिता देवी ने आवेदन में कहा है कि मेरे पति ड्राइवर है. जिससे मेरी शादि हुई थी घर गृहस्थी पति पत्नी के साथ सब चीज ठीक ठाक चल रहा था. जिस दौरान पाॅच बच्चे हुए क्रमशः चार लड़का व एक लड़की हुए अचानक पाॅच वषॆ से भागलपुर की एक नर्स से अवैध संबंध होने से पुरे परिवार को छोड़कर नर्स के साथ भागलपुर में रहकर गुजर -बसर कर रहा है इधर पाॅच बच्चे के साथ मजदुरी कर जीविकोपार्जन कर रही हुं. इसके बावजूद पति बाल बच्चों समेत जान मारने की धमकी दे रहे हैं. महिला थाना परिसर में बाल बच्चों के साथ रो रो कर न्याय की गुहार लगायी वहीं सुनिता देवी ने कहीं पति के अवैध संबंध के कारण पाॅच बच्चों की भरण पोषण में काफी परेशानी होती है. विरोध करने मेरे साथ मारपीट करने लगते है जो भी मेरे पति कमाते हैं सारे रूपया नर्स के ऊपर खर्च करते है मैं कर्ज लेकर व मजदुरी कर बच्चे का पालन पोषण करती हूँ. मुझे भय है कि मेरे वेवफाई पति मुझे व मेरे बच्चे को जान मार सकते हैं.
8.