
खरीक: खरीक प्रखंड के कोसी पार मेर्चा गांव में बीते कई माह से बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण परेशान लोगों की समस्या समाधान करने के लिए खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव राय ने मेर्चा में रविवार को 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि क्षेत्र के हर घर में बिजली पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. पूर्व में भी बिजली आपूर्ति के लिए हमने संघर्ष किया. उसी संघर्ष के बदौलत खरीक में पावर ग्रिड बनने का काम शुरु होने वाला है. साथ ही लोगों को नियमित बिजली आपूर्ति होने लगी है. परिषद ने कहा पूर्व में गांव में 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था. अज्ञात चोरों द्वारा बीते कई माह पूर्व ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली गई. जिस वजह से मेर्चा गांव में बीते कई माह से अंधेरा छाया रहा. ग्रामीणों ने मुझसे शिकायत की. ग्रामीणों के समस्या का समाधान करते हुए जिला पार्षद गौरव राय ने अपने स्तर से 63 केवी का ट्रांसफार्मर का प्रबंध कराया और मेर्चा वासियों को बिजली के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख देवनारायण मंडल, भवनपूरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक कालीचरण ठाकुर, धीरज ठाकुर, मुरारी ठाकुर, शंभू मंडल, नीतीश कुमार, पंचायत समिति सदस्य संजय मंडल, गौतम कुमार, अविनाश कुमार, सोनू राय सहित कई लोग मौजूद थे