
नवगछिया : नवगछिया डॉट कॉट को पाठकों का अपार प्यार मिल रहा है. इसके लिए नवगछिया डॉट कॉम की पूरी टीम सभी पाठकों का अभारी है. काफी कम समय में नवगछिया डॉट कॉम को पाठकों ने जो प्यार दिया है यह अप्रत्याशित है. हमारी पूरी टीम प्रयास कर रही है कि आपको नवगछिया से जुड़ी हरेक गतिविधि की सूचना मिलती रहे. आये दिन हमलोग इस आॅन लाइन समाचार पत्र पर कई स्थाई रोमांचक कॉलम की शुरुआत करेंगे. आपका नवगछिया डॉट कॉम कैसे बेहतर हो इसके लिए आप अपने सुझाव अवश्य दें. हमें आपके सुझाव का इंतजार रहेगा. साधुवाद !