
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में गोपालपुर पुलिस ने सुल्तानगंज के कमरगंज निवासी शातिर शशिकांत मिश्र उर्फ भोला को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है. भोला के पास से एक देशी पिस्तौल और नो चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गोपालपुर के थानेदार शिव कुमार यादव ने बताया कि भोला को तीनटंगा गांव के गिरधारी पांडे के यहां शातिर भोला मिश्र का ससुराल है और वह गुरुवार को अपने ससुराल आया हुआ था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने इसी आधार पर छापेमारी की तो भोला मिश्र अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ दबोचा गया. भोला के सुल्तानगंज में पिछले दिनों हुए तीन हत्याकांडों का मुख्य आरोपी है. वह अंतर राज्यीय लुटेरा गिरोह का भी सदस्य था. पटना पुलिस को भी भोला की तलाश थी तो दूसरी तरफ पिछले दिनों सुल्तानगंज पुलिस के भी टॉप टारगेट पर भोला था. भोला के बारे कहा जाता है कि भोला कई बार सुल्तानगंज और भागलपुर पुलिस को चकमा दे कर भाग निकलता था. भोला मिश्र से नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इस्पेक्टर जगतानंद व वरीय पदाधिकारियों ने सघन पूछ ताछ की है. पुलिस को संदेह है कि नवगछिया में हुए जघन्य मामलों में भोला की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूचना मिली है कि पुलिस स्तर से भोला मिश्र के निशानदेही पर भागलपुर और नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार की रात कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी भी की है. इधर गोपालपुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शनिवार को भोला मिश्र को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.