नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित पंडित टोला पुस्तकालय में शनिवार को भारतीय नाई संघ ( ट्रेड यूनियन ), भागलपुर जिला संरक्षक सह प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ ठाकुर के निधन पर प्रखंड अध्यक्ष हरिबोल ठाकुर के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. बैठक में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. नाई संघ के अध्यक्ष हरिबोल ठाकुर ने बताया 30 दिसंम्बर को ह्रदयगति रूक जाने के कारण उनकी मौत हो गया. उनके निधन के उपरांत नार मनाया साथ ही साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इस शोक सभा की अध्यक्षता सत्यनारायण ठाकुर ने किया. इस शोक सभा की बैठक मे मुख्य रुप से संघ के जिला अध्यक्ष ( भागलपुर ) मणिकांत ठाकुर, अनुमंडल अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर एवं लखनलाल ठाकुर ने भी भाग लिया संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरिबोल ठाकुर ने किया. सचिव राजेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर, शिव ठाकुर, शंकर ठाकुर, प्रभाष ठाकुर, हाकिम ठाकुर, बैरम ठाकुर मंजीत ठाकुर सहितअन्य मौजुद थे.