images

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर : प्रखंड के राम जानकी मंदिर मधुरापुर बाजार ठाकुरबाडी में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को नशा मुक्त समाज को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मिशन के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा की नशा के सेवन से जँहा हमारे स्वस्थ को हानि पहुँचती है वही दूसरी और पैसे की बर्वादी परिवार मे कलह के साथ समाज में अशांति का माहौल बनाता है. इन्होंने कहा की मिशन 2004 से ही नशा मुक्त समाज नवनिर्माण हेतु चरणबद्ध तरीके से लगातार जन आंदोलन किया जा रहा है. आज बिहार सरकार ने भी जनहित मे शराब बंदी की घोषणा कर एक ऐतिहासिक क़दम उठाया है. प्रखंड केआरपी अमरनाथ झा ने कहा की मिशन के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने मान अपमान तथा जान की प्रवाह किये बिना नशा मुक्त समाज के लिये काफी योगदान दिया. ये काम जनहित का था इसलिये बिहार सरकार इसके ज़रूरत को समझते हुए 21 जनवरी 2016 से पूर्ण रुप से बिहार मे शराब बंदी की घोषणा की. डॉ विद्यार्थी जी वास्तव मे धन्यवाद के पात्र है. समाज मे इन्हे हर स्तर से प्रोत्साहन मिलना चाहिये. साक्षर भारत के प्रखंड संयोजक प्रशांत कुमार उपस्थित लोगों एवं छात्रों से 21 जनवरी 2017 को शराब बंदी के समर्थन मे बनने वाली मानव श्रंखला मे बढ़ चर कर भाग लेने की अपील की. कार्याशाला समापन पश्चात उपस्थित लोगों के द्वारा मानव श्रंखला का छोटा सा रुप बनाकर जागरूकता लायी गयी. इसमे तलीमी मरकज़ टोला सेवक, विकाश मित्र, शिक्षक सीताराम साह, वरीय प्रेरक रमेश साह, डॉ. सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, शिक्षक अभिमन्यु गोस्वामी अमरनाथ मिश्रा, चंद्राशेखर भारती, दीपक प्रेमशंकर, गोपाल कुमार भारती, पप्पू पोद्दार, अरुण शर्मा, सुभाष कुमार, सुमन कुमार, शिवराज कुमार अरुणा देवी, सत्यभामा देवी, त्रिवेणी देवी सहित अन्य मौजूद थे.