
नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नागरपारा नगरपाडा में रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति नौगछिया के तत्वावधान में कृष्ण कुमार आजाद के सौजन्य से चार सदस्यीय टीम द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. टीम के सदस्यों ने छात्र छात्रों को ऑन्टी रेगिंग सहित अन्य ज्वलंत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया तथा उन्हें निडर होकर अपनी समस्यायों को शिक्षकों एवं प्राचार्य को अवगत कराना चाहिए ताकि न्यायसंगत उचित कदम उठाना चाहिए. मौके पर बायो शिक्षक डा उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य शिक्षकेतर कमॆचारी मौजूद थे.