अलग अलग पांच सड़क हादसों में एक की मौत, 10 गंभीर

21 naug sadak hadse men ghayal 02

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को अलग अलग पांच जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी और कुल 10 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. गंभीर रुप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चैक के पास हुए हादसे में गोपालपुर के ही अभिया बाजार निवासी अर्जुन मंडल 65 वर्ष की मौत हो गयी. जानकारी मिली है कि अर्जुन अपने घर से साइकिल से राशन कार्ड का आवेदन जमा करने के लिए अनुमंडल परिसर आ रहे थे. इसी क्रम में मकंदपुर चैक पर सड़क पार करने के दौड़ान एक मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें जोरदार धक्का दे मारा. जिससे अर्जुन गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वृद्ध की मौत से परिजन शोक संतप्त हैं. अर्जुन मंडल तीन लड़के और छः पुत्री से भरे पूरे परिवार को बेसहारा छोड़ गये हैं. इधर गोपालपुर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.

रंगरा में खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, पांच घायल

Whatsapp group Join

IMG_20170221_6722

रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मंदरौनी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अररिया से रांची जा रहे बोलेरो ने एक खड़ी ट्रक में जबरदस्त धक्का दे मारा जिससे बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में अररिया निवासी परवेज आलम, चुन्नी खातून, सुलेमान परवीन, घुसिया बीबी, मो नौसाद हैं. परवेज गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर ट्रक का गुल्ला टूट गया था. इसके बाद चालक और खलासी मिल कर बीच सड़क पर ही ट्रक को ठीक करने में जुटे थे. इसी बीच नवगछिया की ओर जा रहे बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मार दिया. रंगरा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और र्दुघटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मौके से ही रंगरा पुलिस ने ट्रक के खलासी और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रखंड मुख्यालय के पास ही मंगलवार को हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार नगरह निवासी पप्पू झा गंभीर रुप से घायल हो गये. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से घायल पप्पू झा को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

प्रखंड मुख्यालय के पास साइकिल मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन घायल

नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के पास एक साइकिल और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग और एक साईकिल चालक गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां मोटरसाइकिल सवार अभिया पचवीर निवासी बासुकीधर यादव का पुत्र पप्प्ूा यादव, लक्ष्मीपुर निवासी सुरेश यादव का पुत्र रंजन यादव गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को बेहतर इलाज के लिए नवगछिया अनुमंलीय अस्पताल से जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि साइकिल सवार जगतपुर निवासी राजो यादव का पुत्र पिंटू यादव आंशिक रुप से घायल था.

ट्रेक्टर के धक्के से घोड़सवार घायल

नारायणपुर के सब्जी मंडी में हुए हादसे में घोड़सवार प्रदीप यादव 30 गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. घायल घोड़सवार को नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रदीप घोड़े पर सवार हो कर आ रहे थे इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने जबरदस्त धक्का दे मारा. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये.