IMG_20170308_32450

नवगछिया : आज युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और सहायक प्रबंधक आर पी मिश्रा एवं मंडल के सभी शाखाओ के वरिष्ट अधिकारियो के साथ क्षेत्रगत समस्याओ को लेकर प्रबंधक कार्यालय कक्ष में बैठक कर चर्चा किया।
सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि नवगछिया रेलवे स्टेशन पर सभी जन सुविधा सहित वातानुकूलित विश्रामालय कक्ष का निर्माण जारी है लेकिन पाँच महिना के अन्दर विश्रामालय कक्ष बनकर तैयार हो जायेगा । वही कटोरिया स्टेशन में 8 करोड़ की लगत से बनने वाले रेलवे माल गोदाम यार्ड कार्य प्रगति पर  के प्रतिवेदन की समिक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र के केला,मक्का एवं सब्जी उत्पादकों के हित में रेलवे माल गोदाम यार्ड के निर्माण पर विशेष ध्यान देकर समय सीमा के अन्दर पूरा कर लिया जायगा । खरीक,बगरी हॉल्ट रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 16 सी. के दक्षिण दिशा में रह रहे ग्रामीणों को स्टेशन आवागमन के लिए रेल भूमि पर मिट्टी भरवा कर ईट सोलिंग सड़क निर्माण कराये जाने पर चर्चा हुआ,जिस पर मंडल रेल प्रबंधक को मौके पर जाकर सड़क निर्माण की अनिवार्यता एवं ग्रामीणों की समस्या के शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु शीघ्र ही मंडल रेल प्रबंधक बगडी हॉल्ट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने जायेंगे.नरायनपुर रेलवे स्टेशन पर निर्मित किये जा रहे पैदल पार्क पुल निर्माण के गतिरोध को शीघ्रता से दूर कर तीब्र गति से निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने की आवश्यकता जताया.
थाना बिहपुर महादेवपुर घाट रेलवे लाइन के बेकार पड़े रेलवे के  भूमि पर दुकान बनाकर व्यवसायिको को आवंटित करने और बाढ़ के दौरान राघोपुर गांव के आसपास के हजारो ग्रामीणों के जान माल की सुरक्षा के उद्देश्य से खाली पड़े रेल भूमि पर मिट्टी भरवाकर ऊचा प्लेटफॉर्म बनाने का अनुरोध भी सांसद ने किया साथ ही साथ थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में स्थित पश्च्मि केबिन बिहपुर से इमली चौक तक के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया.इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद को फूलो का बुके देकर सम्मानित किया और कहा कि शीघ्र से सभी निर्देशित कार्यो को पूरा किया जायेगा । उक्त जानकारी युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दिया ।