
नवगछिया : नवगछिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लचर रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि नवगछिया शहर में इन दिनों बमुश्किल दो घंटे भी बिजली नहीं दी जा रही है. जिससे लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. मीलटोला निवासी व अभविप के विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर बिजली विभाग के पदाधिकारी चाहे तो बिजली ग्रीड को चालू कर पूर्ववत बिजली दी जा सकती है लेकिन पदाधिकारी स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इधर बिहपुर, खरीक, हाईलेवल आदि जगहों पर भी बिजली की स्थिति दयनीय है.