नवगछिया: महाशिवरात्रि के पावन दिनों पर नवगछिया में सुबह से बम-बम भोले के स्वर गूंज रहे हैं। भगवान शिव के दर्शन के लिये गौशाला, घाट ठाकुरबाड़ी, सत्यनारयण मंदिर, गरीबदास ठाकुरबाड़ी के अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तगण मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। नवगछिया में लाखो श्रद्धालु महाशिवरात्रि मना रहे हैं। कल के ही के दिन भगवान शिव व देवी पार्वती का विवाह हुआ था। श्रद्धालु पूरी रात जागे हैं, भजन-कीर्तन करते हुआ हैं और महादेव से आशीर्वाद मांगे हैं।

बाबा की आराधना

अजीत बाबा कहते हैं कि महाशिवरात्रि के पावन दिनों में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए, तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर कर भक्तों की कामनाएं पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि पर पूरे मन से कीजिए शिव की आराधना और पूरी कीजिए अपनी हर कामना।
मांगलिक दोष दूर होंगे
जो लोग मांगलिक दोष वाले हैं उनके लिए यह शिवरात्रि काफी शुभ है वो इस दिन सुबह शंभू नाथ को जल चढ़ाये उनके सारे दोष दूर हो जायेंगे।