img_20160913_10320

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल के नोनिया पट्टी में आज दोपहर 12 बजे पिता-पुत्र के झगड़ें में हुए मार-पीट के क्रम में युवक की पानी में गिरनें से डूब कर की मौत हो गयी । मृतक नोनी रिक्यान्स नोनिया पट्टी का निवासी हैं । घटना नौगछिया अनुमंडल के हाई स्कुल के समीप स्थित पोखर में हुई । मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने नौगछिया इंटर हाई स्कुल के समीप स्थित पोखर से ढूंढ कर शव को बरामद किया । बरामद शव को पोस्टमाटम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं । पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं ।