![](https://www.naugachia.com/wp-content/uploads/2016/09/IMG-20160916-WA0000.jpg)
नवगछिया : गंगा प्रसाद बाँध लक्ष्मीपुर गांव के पास टूट जाने के कारण नवगछिया के टाउन फीडर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण करीब एक माह से नवगछिया शहर और आस पास के इलाकों में बिजली की घोर किल्लत हो गयी गई है. मालूम को कि बिजली व्यवस्था में तभी सुधार हो सकता है जब टाउन फीडर से आपूर्ति होगी. लेकिन टाउन फीडर में करीब डेढ़ फुट पानी जमा रहने से फिलहाल बिजली आपूर्ति में सुधार की गुंजायश नहीं है. बता दे की 20 सितंबर से पार्ट वन की परीक्षा होनी है. ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. कुमार ने कहा कि 20 से मेरा पेपर फस्ट का परीक्षा शुरू हो रहा है. लेकिन तैयारी करने में दिक्कत हो रही है. बिजली नहीं रहने के कारण सोनू कुमार ने बताया कि जब से नवगछिया में बाढ़ का तबाही आया है तब से पूरा बिजली को नवगछिया में चौपट करके छोड़ दिया है. पढ़ाई में इतना दिक्कत हो रहा है कि पढ़ाई करने के लिए बैठे तो कैसे यहाँ पर तेल नहीं है. कुछ भी सुविधा नहीं. होने के कारण पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. अभविप के विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर विभाग चाहे तो टाउन फीडर से बिजली चालू किया जा सकता है. लेकिन पदाधिकारी उदासीन हैं.
कहते हैं बिजली विभाग के जेइइ
नवगछिया टाउन की जई कल्याणी कुमारी ने कहा कि फीडर में पानी अभी भी ग्राउंड में एक से डेढ़ फूट है और केवल के अंदर में तीन से चार फुट पानी जमा हुआ है. उसे निकाला जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी दिक्कत हो सकता है.