
नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर, भ्रमरपुर, बलहा, नगरपारा, मधुरापुर बाजार एवं अन्य गाँव में धुमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया. बलहा के चन्द्रलोक टेन्ट हाउस में विश्वकर्मा जी का प्रतिमा बैठाकर पंडित शंकर झा द्वारा पूजा अर्चना किया. आचार्य महेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीस बर्षो से कलश स्थापना कर बाबा बिशवकर्मा का पुजा अचॆना करते है. प्रसाद वितरण देर शाम क्षेत्र में किया गया. इस दौरान पंडित की कमी देखी गई.