
मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर किया गया विचार भाजपा से कई लोग जदयू में शामिल
नवगछिया : नवगछिया इकाई के द्वारा शुक्रवार को नवगछिया बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जदयू चंदेश्वरी सिंह द्वारा किया गया. कार्यशाला में पूर्व मंत्री वर्तमान प्रभारी दामोदर रावत नगर संगठन प्रभारी मोहम्मद इकबाल गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज गोपाल मंडल ने किया कार्यशाला में माला अर्पण कर किया गया. इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. वही शराबबंदी को नीतीश सरकार का सबसे बड़ा फैसला बताया. पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने नीतीश सरकार की खूबियों का बखान करते हुए कहा कि नितीश कुमार द्वारा बिहार के विकास के लिए सात निश्चय योजना का क्रिया कर्म किया जा रहा है. जिसमें युवाओं को बाल आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल जल, हर घर पक्की गली नाली, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अवसर बढे आगे पढ़ें, मध्य निषेध हैं जो बिहार को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है.इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, अशोक दादा जिला प्रवक्ता मिलन सागर, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार , नगर अध्यक्ष प्रकाश राय, जिला प्रभारी संजीव झा, युवा जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार, गुलशन मंडल ,अशोक सिंह, सुनील चौधरी, उमा देवी, पप्पू यादव ,कैलाश सिंह ,रागनी देवी, अजय चौधरी, जितेंद्र साहू, प्रेम लाल दास, दीपक राय ,सुबोध ,अजीत कुमार , शाहिद रजा, मुरारी कुमार मंडल, साकेत बिहारी, घनश्याम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा के 10 कार्यकर्ता जदयू में हुए शामिल
मारवाड़ी धर्मशाला में चल आयोजित जदयू कार्यशाला के दौरान भाजपा के 10 कार्यकर्ता को पूर्व मंत्री दामोदर रावत विधायक गोपाल मंडल ने माला पहनाकर जदयू में शामिल किया. जदयू में शामिल होने वाले कार्यकर्ता संतोष शाह, कृष्ण कुमार साह, मनीष भगत ,राजेश सर्राफ ,ओम प्रकाश शर्मा ,भानु महतो, मदनलाल भगत ,हिमांशु भगत ,मोहम्मद फैयाज ,चिरंजीवी भगत शामिल है.