अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा नवगछिया रेलवे स्टेशन
images
स्टेशन पर सीसीटीवी लगने से पहले ही अपराधी दे रहे घटना को अंजाम

06-naugachia-gayab-dharamwasfor-ke-parijan

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया :  नवगछिया आदर्श स्टेशन के रूप में जाने जाना वाला नवगछिया इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. जहां लोग अब अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होता है. इसके बावजूद यहां प्रशासन का पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन बड़ी घटना घट रही है. मालूम हो कि हाल ही में नवगछिया स्टेशन से गुवाहाटी निवासी धर्म वासफोर का भी नवगछिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है. जिसका अब तक पता नहीं लग पाया है. वहीं शुक्रवार को को भी नवगछिया स्टेशन से छात्र का अपहरण मामले में अपहरण के बाद सनसनी फैल गई है. धर्म वासफोर के मामले में जीआरपी में मामला दर्ज करने के लिए अपने थाने में मामला दर्ज नहीं करना चाहती है. इसका उदाहरण पहले भी जा चुका है. मालूम हो कि कई माह पूर्व रेलवे की जमीन मिल टोला से विनोद कुमार की गाड़ी चोरों ने चुरा लिया था. जिसके बाद अपनी गाड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाने में नाको चने चबाने पड़े थे. प्राथमिकी के लिए जीआरपी गए विनोद कुमार को जीआरपी द्वारा कभी नवगछिया थाना तो कभी आरपीएफ के पास भेजा गया था. करीब 2 माह बाद विनोद कुमार गाड़ी चोरी होने का मामला जीआरपी में दर्ज हुआ था.  मगर अब तक गाड़ी की बरामदगी नहीं हो सकी है. उन सभी मामलों से तंग आकर  ग्रामीणों और व्यवसायियों ने पूर्व जीआरपी थाना प्रभारी को हटाने को लेकर रेल मंत्री से गुहार भी लगाई थी. इसके बाद नए थाना प्रभारी को जीआरपी में एक बार फिर  स्थिति सामान्य होती दिख रही है. इसके बाद व्यवसाइयों व सामाजिक संगठनों में एक बार फिर रोष बढ़ता जा रहा है.