सर्वे का कार्य पूरा, निविदा प्रक्रिया में

water-tape-india_25_04_2016

नवगछिया :  नवगछिया नगर पंचायत में घर घर नल जल योजना पहले चरण में कुल 8 वार्ड क्षेत्रों में धरातल पर उतारा जाएगा.  जानकारी के अनुसार कुल 8 वर्गों में संबंधित विभाग द्वारा सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. सर्वे के दौरान पानी टंकी व जल शुद्धिकरण संयंत्र लगाने के लिए जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि आठ वार्डों में घर घर जल नल योजना की प्रक्रिया अब निविदा में है और जल्द ही या धरातल पर दिखने लगेगा. चिन्हित किए गए कुल 8 वार्डों में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 12, 15, 17, 22, 23 हैं. जानकारी मिली है कि प्रथम चरण में नवगछिया नगर पंचायत की कुल 8 वार्डों के लगभग चार हजार की आबादी वाले क्षेत्र में घर घर नल जल योजना लागू किया जाएगा. सर्वे के बारे में जानकारी मिली है कि जिन जगहों पर ढाई सौ आबादी तक परिवार हैं उन जगहों पर छोटा टंकी लगाया जा रहा है, जबकि 500 से अधिक परिवार वाले जगहों पर बड़ी टंकी लगायी जाएगी. नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास राम ने कहां के सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. योजना निविदा प्रक्रिया में है. उम्मीद है कि यह योजना जल्द ही धीरज धरातल पर कार्य करना शुरु कर देगा.