भागलपुर : आज उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव जी एवं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव, निर्माण एवं प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विशेष पैकेज के संदर्भ में मुलाकात कर विचार विमर्श किया। युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी ने भागलपुर जिला से भी जुड़ी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग के रखरखाव और निर्माण सहित प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उच्चपथ सं0-106 के उदाकिशुनगंज से वीहपुर (कुल 36 कि0मी0), जिसमें कोशी नदी पर पुल निर्माण का कार्य भी सम्मिलित है, की निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया अतिशीघ्र की जाने की मांग पर प्रमुखता से चर्चा किया गया है। इस पर माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन कडकरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भेजी गई NH 106 के उदाकिशुनगंज से वीहपुर (कुल 36 कि0मी0) की DPR को अनुमोदित करते हुए शीघ्र निविदा अम्नत्रित करने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है | इसके अलावा मंत्री महोदय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कोशी नदी, गंगा नदी एवं सोन नदी पर पुल निर्माण का alignment तैयार हो चुका है जिसे शीघ्र राज्य सरकार को भेजी जाएगी | इसके पश्चात DPR एवं GAD का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा ।
सांसद श्री मंडल ने कहा कि बाबा विशुराउत सेतु, नवगछिया के बाद कोशी और मिथलंचल से अंग प्रदेश भागलपुर को जोड़ने वाला दूसरा वीरपुर NH 106 से बिहपुर NH पथ होगा। यह पथ निर्माण के बाद कोशी और अंग प्रदेश भागलपुर के जनता का बहुप्रतिक्षित मांग पूरा हो जायेगा । इस के लिए मैं लगातार अपने विधायकी काल से लेकर आज सांसदीकाल तक पथ निर्माण के लिए संघर्षरत हूँ ।