नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चापर निवासी मोती यादव के रंगरा चौक स्थित नवनिर्माण दुकान की शुक्रवार के दिन में रंगरा, गोपालपुर समेत अन्य थानों की पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की गई. कुर्की-जब्ती के दौरान नवनिर्माण दुकान से एक पुराना जरनेटर, घर ढलाई करने वाला फर, टाइल्स मार्बल, छोटा बड़ा ग्रिल 14 पीस, चौकी, छः बोरा वाइट सीमेंट, अलुमिनियम के फ्रेम में सीसा लगा हुआ खिड़की समेत कई सामान दुकान से पुलिस अपने साथ ले गई.
मालूम हो कि पिछले रविवार को भी मोती यादव के घर की कुर्की जब्ती दो बार की गई थी मगर घर से चौखट फाटक खिड़की के अलावा कुछ भी नहीं मिला था. मालूम हो कि डिमहा निवासी किशन के अपहरण का मामला 10 अगस्त को सामने आया था, कहा जा रहा है कि मोती ने किशन का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. मोती यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम बनाकर दियारा इलाकों सहित संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है मगर कुख्यात मोती यादव की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है.जिस वजह से न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश लिया गया है.
