astro-04-46-

बिहपुर : महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार को प्रखंड के मड़वा में ब्रजलेश्वर धाम में पंचायत प्रतिनिधियों, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्रामीणों की बैठक मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक माखनलाल दास, कोषाध्यक्ष मनोरंजन राय, मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेन्द्र दास, पवन कुमार राय,शंभु राय, विवेकानंद चौधरी, अपूर्व रंजन,महेन्द्र राय आदि शामिल थे. ग्रामीणों व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील चौधरी,सचिव दिलीप कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि ब्रजलेश्वर धाम में हर साल की तरह इस बार भी पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ पूजन व कार्यक्रम होगा. मुखिया मिली राय ने कहा कि इसमें मड़वा के ग्रामीणों खासकर युवाओं की अहम भागीदारी रहेगी. बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नम्बर नौ स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ महादेव व बिहपुर रेलवे जीआरपी कालोनी स्थित बाबा आरक्षीनाथ महादेव मंदिर समेत प्रखंड के अन्य शिवालयों में साफ सफाई व रंग रोगन कार्य शुरू हो गया है. मड़वा में महाशिवशिरात्रि पर बाहरी जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. बिहपुर में महाशिवरात्रि पर आकर्षक झांकी के साथ देवाधिदेव महादेव  भोलेनाथ व मां पार्वती के विवाह बरात निकलती है, जिसमें गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु शामिल होते हैं. महाशिवरात्रि इस बार 24 फरवरी को है.