नवगछिया : गजाधर भगत महाविद्यालय नवगछिया में एनसीसी के छात्रों के द्वारा परेड मार्च एवं एनसीसी एवं बीसीए के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए उड़ी आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा सर्जीकल स्ट्राइक पर आधारित एकांकी ” माटी मांगे खून ” का जोरदार अभ्यास चल रहा है. इस एकांकी के निर्देशक नवीन कुमार सिंह एवं कहानीकार पूर्व एनसीसी सिनियर रुपेश कुमार सिंह हैं. इस एकांकी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश के प्रति जागरूकता एवं अनेकता में एकता की भावना को जागृत करना है. यह जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डाॅ जनार्दन शर्मा एवं एनसीसी अधिकारी प्रो डाॅ फिरोज अहमद ने दी. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड मार्च में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं में उत्सुकता है जो गणतंत्रा दिवस को दिखाया जाएगा. जानकारी आयोजन मंडल के सदस्यों ने दी है.