नवगछिया: बीच बाजार स्थित दक्ष्नेश्वरी काली माँ का मंदिर नवनिर्माण का हुआ आगाज जिसमे बाजार के भक्तो के सहयोग से यह कार्य प्रारंभ किया गया आज संध्या से ही माँ का जागरण का आयोजन किया गया जिसमे माँ के मधुर भजनों से शुरुवात की गयी और सक्रो की सख्या में लोगो ने हिस्सा लिया उसके बाद माँ की महाआरती कर प्रसाद लोगो के बीच बाटा जायेगा कल सुबह से निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा