नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल के पास देर रात परबत्ता थाना पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे चार युवक को हर्वे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. परबत्ता थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि परबत्ता थाना की रात्रि गश्ती टीम द्वारा चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवकों में सबौर थाना क्षेत्र के राजनदीपुर निवासी ओमप्रकाश मंडल के पुत्र गौतम कुमार मंडल, परशुराम मंडल के पुत्र सुमन मंडल, मुनीलाल पासवान के पुत्र अमित कुमार ,अनिल मंडल के पुत्र भोजल कुमार है. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों युवक टेंपो पर सवार होकर भागलपुर की ओर से नवगछिया की ओर जा रहे थे.

रात्रि गस्ती में मौजूद पुलिस को देखकर वह लोग भागने लगे, संदेश होने पर टैंपू को रुकवा कर छानबीन की गई. जिसके बाद मालूम चला यह चारों युवक हथियार के साथ सड़क पर लूटपाट मचाने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि गौतम मंडल के पास देसी पिस्तौल और 2 जिन्दा गोली पाई गई वहीं अन्य आरोपियों के पास मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मालूम हो कि चारों युवक सबौर थाना में द्वारा चोरी जैसे विभिन्न कांड मैं जेल जा चूका है. इन लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है.