नारायणपुर – डुमरी सोनबर्षा  कुर्सेला कर्पूरी कोसी तटबंध नारायणपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत के कुशाहा गांव के जिलबिया मोड़ व नगरपाड़ा के पास बांध का जियो बैग में मिट्टी भड़कर आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान, थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश, फ्लड विभाग के एसडीओ ईजाज अहमद कार्य में कैंप कर जुटे हुए थे.

जिसको लेकर बिहपुर बिधायिका बर्षा रानी, पुर्व बिधायक ई. कुमार शैलेंद्र, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, व्यपार मंडल अध्यक्ष प्रसुन्न कुमार उर्फ गंगा सिंह, जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा ने तटबंध का निरिक्षण कर वरीय पदाधिकारीयों से यथाशीघ्र तटबंध पर कार्य करवाने व भवानीपुर, नगड़पारा, भ्रमरपुर, कुशाहा व तेलडीहा गांव चारो और से पानी में घिरकर टापू मैं तब्दील को बताया.

नवगछिया एसडीओ डा.आदित्य प्रकाश के निर्देश पर 15 अगस्त से ही तटबंध पर कार्य प्रारंभ हो गया. फ्लड एसडीओ ने बताया कि बाढ नियंत्रक विभाग की ओर से दिन रात लगातार  कैंप किये जा रहे हैं.

Whatsapp group Join

पानी शुक्रवार के सुबह से स्थिर है. लगभग एक इंच से ज्यादा घटा है. तटबंध खतरे से बाहर है. वहीं मुखिया उमाकांत शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कृष्णदेव शर्मा, मुखिया बैरिस्टर सिंह  ने बताया कि कोसी तटबंध खतरे से बाहर है हवा चलने एवं बारिश होने पर खतरा बढ़ सकती है. जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के द्वारा लगातार तटबंध का  निरक्षण किया जा रहा है.