img_20160921_33984अररिया : कुरसेला के पैट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की पुत्री स्पर्श अग्रवाल अपहरण मामले के कुख्यात अंतरजिला अपराधी व हत्या के मामले में कुख्यात को कटिहार, नवगछिया व अररिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी पूर्व मुखिया संजय सिंह व अंजय सिंह पिता कौशल किशोर सिंह नवगछिया जिले के जमुनिया पंचायत के महददपुर के निवासी हैं. कपिलदेव हत्याकांड में नवगछिया पुलिस दोनों की तलाश कई महिनों से कर रही थी. जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सगे भाई हैं. इन दिनों वे रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के कजरा गांव में किसानों की जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती कर रहे थे. नवगछिया पुलिस को सूचना मिली थी दोनों अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत में रह रहे हैं. रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुनि अश्विनी कुमार सिंह ने इसका सत्यापन किया तो मामला सही पाया गया. इसी सत्यापन के आधार पर व गुप्त सूचना पर तीनों जिले के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधी को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्श अग्रवाल अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अंजय सिंह फरार चल रहा था. जबकि संजय सिंह नवगछिया के परबत्ता थाना कांड संख्या 59/15 में दर्ज एक हत्या के मामले का नामजद अभियुक्त है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके छिपे होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही तीनों जिले के पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी अंजय सिंह की गिरफ्तार पहले की गयी जबकि उसके निशानदेही पर संजय सिंह की भी गिरफ्तारी संभव हो पायी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को नौगछिया पुलिस अपने साथ ले गयी. इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व रानीगंज थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने किया. जबकि छापामारी दल में कटिहार जिले के कोढ़ा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान व नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु के अलावा कटिहार जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवान शामिल थे. बताना लाजिमी होगा कि बीते तीन जुलाई को व्यवसायी भानु अग्रवाल की छह वर्षीय पुत्री स्पर्श अग्रवाल का अपहरण हुआ था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद नेपाल पुलिस की मदद से आठ जलाई 2016 को नेपाल के विराटनगर से बरामद किया गया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!