वरुण बाबुल, नवगछिया : बुधवार के पहले सुबह नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर गाँव में चलित बिजली के तार से टकराने पर गरुड़ की मौत हो गयी. मौत की बात सुनतें ही बच्चों का हुजूम गरुड़ को देखने जमा होने लगा. कई महिलाओं ने भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के शव के पास भक्ति लोग गीत गायन शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह चालित बिजली के तार से टकराने के बाद गरुड़ की मौत हुई , मौके पर कई ग्रामीण पहुँचें व मृत गरुड़ को चौक पर ले जाया गया. ज्ञात हो की नवगछिया गरुड़ सहित कई पक्षियों का विहार क्षेत्र हैं यहां गरैया, गरुड़ सहित कई पक्षियों को विहार करते देखा जा सकता हैं.