भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आम बजट 2017 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय मंत्री अरुण जेटली के आम बजट के पोटली में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई योजना नही । भविष्य में रोजगार की कोई गारंटी नही । मौजूदा दौर में देश के लिए यह एक बड़ा सवाल है। आम बजट में किसानों और रूरल सेक्टर के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं. जबकि नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा उम्मीद इसी सेक्टर को थी. कृषि ऋण माफी के लिए इस बजट में किसान आशा भरी निगाह से देख रहे थे ।सरकार आम जनता ,किसानों छोटे व्यापारी को राहत दिलाये जाने कि नई योजनाओं कि घोषणा करती मगर लोगो को निराशा के अतिरिक्त कुछ नहीँ मिला। बजट भाषण मात्र औपचारिकता के अतिरिक्त कुछ नहीँ था । बजट मे बिहार कि घोर उपेक्षा कि गई है।