
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के गौशाला रोड निवासी जगदीश प्रसाद साह ने नवगछिया थाने में आवेदन देकर अपने गौशाला रोड स्थित पुराने जमीन जो तेरा 14 वर्षों से मालगुजारी रसीद कटाते आ रहा हैं इसको लेकर मख्खातकिया निवासी चंदन कुमार साह एवं रमेश कुमार साह द्वारा मेरे भाई रंजन साह के मिली भगत से सभी व्यक्तियों ने मेरी पत्नी कलावती देवी का जाली अंगूठा का निशान देखकर पति का नाम स्वर्गीय जगदीश शाह लिखकर कर्मचारी को अपने पक्ष में मिलाकर गलत ढंग से जमीन को अपने नाम से मोटेशन करवा लेने व जालसाजी से रंजन साह , चंदन कुमार साह एवं रमेश कुमार की सकता है जिसको लेकर नवगछिया थाना में आवेदन देकर कारवाई करने को कहा है नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि आवेदन आया है मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी.